बानसूर। स्मार्ट हलचल/उपखंड कार्यालय में शुक्रवार को एसडीएम अनुराग हरित ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,विभिन्न संगठनों व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान एसडीएम अनुराग हरित ने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और अनुशासित रूप से मनाने के निर्देश देते हुए अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर व फ्रेंडली खेल टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में होगा,जहां ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित की जाएगी। एसडीएम अनुराग हरित ने सभी विभागों को सफाई व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़,विकास अधिकारी महेंद्र सैनी,नगरपालिका ईओं विशाल यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर बालासिया,निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष आर सी यादव सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहें।