बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के उपखंड कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, निजी शैक्षणिक संस्थानों, व्यापार मंडल तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उपखंड अधिकारी ने कार्यक्रम को गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन सहित सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय से जिम्मेदारियां निभाने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़, मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित, संबंधित लोग मौजूद रहें


