Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएरु नदी की पुलिया पर फंसे 7 लोगों का रेस्क्यू सफल, एसडीआरएफ...

एरु नदी की पुलिया पर फंसे 7 लोगों का रेस्क्यू सफल, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस ने दिखाई सूझबूझ

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिले में डाबी थाना क्षेत्र के धनेश्वर ग्राम पंचायत में एरु नदी की पुलिया पर सोमवार को बहाव के तेज होने से सात लोग फंस गए थे। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम, इंचार्ज हनुमान गुर्जर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। साथ ही, सिविल डिफेंस के विशाल गोचर, धनपाल गुर्जर, बलराम सैनी, लवदीप शर्मा, आकाश सैनी, जितेंद्र सैनी आदि सदस्य भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उप पुलिस अधीक्षक हेमंत गौतम, डाबी थाना प्रभारी और तालेड़ा तहसीलदार ने पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने सभी 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रशासनिक सजगता और टीमों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया।
एसडीआरएफ के 9 सदस्यों और सिविल डिफेंस टीम द्वारा किए गए इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। जिला प्रशासन की तत्परता और तमाम अधिकारियों के समन्वय से समय रहते बड़ा हादसा टल गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES