वैर दो दिन से गली में फसी गाय को नगरपालिका के कर्मचारियों ने निकाला
अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने तुरंत 5 मिनट में हरिजन कर्मचारीयों को भेजा
शशिकांत शर्मा
वैर/स्मार्ट हलचल। कस्बा वैर में पुरोहित मोहल्ला में एक गली में दो दिन से एक गाय फसी हुई थी मोहल्ला पड़ोस के व्यक्तियों ने काफी कोशिश की निकालने की लेकिन गाय नहीं निकल सकी उस गली में अंदर अधिक फस चुकी थी जिससे वह घायल भी हो चुकी थी जिसकी सूचना नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दी गई नगरपालिका अधिशाषी पीएस गुर्जर के आदेश से तुरंत 5 मिनट के अंदर नगर पालिका वैर से टीम सहित 5,6 ,हरिजन कर्मचारी भेजे गए। रस्सी से बांधकर बड़ी मेहनत से गाय को उस गली से निकला गया । मोहल्ला पड़ोसियों के महिला पुरुषों ने बताया कि प्रशासन एवं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी का काफी अच्छा सहयोग मोहल्ला पड़ोसियों ने सर्वोत्तम बताया। जिससे गाय की जान बचाई , मोहल्ला पड़ोस के व्यक्तियों ने बताया इसमें वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा का काफी अच्छा सहयोग जनता के साथ रहता है जो हमेशा जनता का सहयोग आम व्यक्ति का सहयोग करते हैं। साथ में डॉक्टर सतीश सैनी पार्षद ने भी प्रशासन को सूचित किया गया।