भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से मिला देहदान पंजीकरण कार्ड
काछोला कस्बे के लिए होगा बसेर का पहला देहदान
काछोला 13 जनवरी -स्मार्ट हलचल/दान पुण्य के नाम पर लोगो द्वारा उत्सव,त्योहार या किसी खुशी के आयोजन पर बड़े बड़े काम किये जाते है कुछ लोग मृत्युपरांत नेत्रदान करते है और कुछ लोग देहदान। ऐसा ही काछोला निवासी महावीर बसेर ने भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए काछोला निवासी महावीर बसेर ने अपनी देहदान करने की इच्छा परिजनों से जताई इस पर पत्नि सुरजकान्ता ,बेटा शुभम,पुत्रवधु मोनिका, बेटी मोनिका,शोभिका जागेटिया के साथ पहुंचकर देहदान की प्रक्रिया पूर्ण की।
जुड़े हुए सामाजिक व धार्मिक कार्यो में-महावीर बसेर काछोला द्वारिकाधीश गौ शाला में गौ सेवा,युवा हेल्पलाइन में रक्तदाता व 1990 कारसेवक के रूप में सेवाएं दी।
मरणोपरांत भी अध्ययन में बनेंगे सहायक -पत्नि सुरजकान्ता ने बताया कि पति की इच्छा की उनका शरीर मेडिकल स्टूडेंट्स के रिसर्च के काम आ सके,मेडिकल छात्र इस पर शोध कर सकेंगे इसलिए देहदान का निर्णय लिया गया।इससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी,कॉलेज द्वारा देहदान पंजीकरण कार्ड भी प्राप्त हो गया है।
वही मेडिकल कॉलेज द्वारा पत्नि व बेटी को जानकारी दी कि निधन के 4 से 5 घण्टे तक शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौपा जाए।पत्नि सुरजकान्ता बसेर ने बताया कि मेरे पति की इच्छा हमारी सहमति से उनके निधन के बाद शरीर को मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्र छात्राएं शोध कर सके ताकि अन्य बीमार लोगों की जिंदगी रिसर्च कर बचाई जा सके।
जागरूक हो रहे है लोग -महावीर बसेर के पुत्र डॉ आर्यन बसेर ने बताया कि मेरे पिताजी व हम सबकी सहमति से शरीर देहदान करेंगे मृत देह मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए साइलेंस टीचर की तरह है।शारीरिक अंगों पर प्रेक्टिकल कर दूसरों को जीवन देना सीखते है।देहदान के लिए धीरे धीरे लोग जागरूक हो रहे है।