शोधार्थी लाभचंद कुशवाह को पीएचडी अवॉर्ड
बूंदी। स्मार्ट हलचल/जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर अपनी मेहनत के बूते जिले में चित्रकला व्याख्याता के रूप में चयनित शिक्षक लाभचंद कुशवाह के अथक परिश्रम और दृढ़ संकल्प ने जिले का प्रदेश में नाम रोशन किया है। लाभचंद को प्रदेश के प्रतिष्ठित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर ने पीएचडी अवॉर्ड से नवाजा है। राजकीय सेवा में व्याख्याता बनने के बाद भी कुशवाह जिलेभर में अपनी चित्रकला और रंगोली बनाने की कलाओं को लगातार परिष्कृत करते हुए अनेक अवसरों और मंचों पर सम्मानित होते रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही लाभचंद ने शोधकार्य में ‘पद्म श्री चित्रकार सैय्यद शाकिर अली का व्यक्तित्व और कृतित्व’ शोध विषय पर ललित कला संकाय में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि हासिल कर अपनी योग्यता को एक बार फिर साबित किया है। बूंदी जिले में चित्रकला विषय के शिक्षण और मूल्यांकन कार्यों में लाभचंद कुशवाह का नाम प्रथम पंक्ति की प्रतिभाओं में शुमार है और अनेक युवाओं के आदर्श एवम् प्रेरणास्रोत हैं। जिले के कलाविदों ने कुशवाह को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर खुशी जताई और शुभकामनाएं प्रेषित की।