Homeराष्ट्रीयकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे और इसे SC, ST और OBC के बीच वितरित करेंगे,Reservation Politics& Home Minister

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के जगतियाल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित क‍िया। शाह ने कहा क‍ि हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनते ही हम 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे और इसे SC, ST और OBC के बीच वितरित करेंगे। इस दौरान उन्‍होंने केसीआर, औवैसी और कांग्रेस पर भी न‍िशाना साधा।

आज देश के गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के कोरट्ला विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे , इस सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने आज बड़ी घोषणा कर दी उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ” आप तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाईये भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती ही 4% मुस्लिम आरक्षण हम समाप्त कर देंगे और यह चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण का जो बचता है वह एससी एसटी और ओबीसी के बीच में बाटेंगे उनके साथ न्याय करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी ।

इसका जवाब देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “बीजेपी आरक्षण को लेकर झूठ बोल रही है क्योंकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को जो आरक्षण मिल रहा है वो धर्म के आधार पर नहीं मिल रहा है उनको उनके सामाजिक, शैक्षणिक, पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण मिल रहा है और हर मुसलमान को नहीं मिल रहा. मुसलमानों में एक पिछड़े वर्ग की सूची बनाई गई है उन्हीं को आरक्षण दिया जा रहा है. आखिर बीजेपी को दिक्कत क्या है? क्या वो नहीं चाहते कि भारत मजबूत देश मुल्क बने. ये इनकी नफरत की सियासत है.”

शाह ने कहा क‍ि केसीआर ने जनगांव में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ और उनके विधायक जमीन हड़पने में व्यस्त हैं। शाह ने आगे कहा क‍ि देश के पहले गृह मंत्री ने तेलंगाना को रजाकारों और निज़ामों से मुक्त कराया, लेकिन केसीआर ने ओवैसी के डर से ‘तेलंगाना विमोचन दिनम’ (तेलंगाना मुक्ति दिवस) मनाने से इनकार कर दिया।

दो दिन पहले जारी हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा-पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने पर पार्टी कालेश्वरम और धरणी सहित विकास के नाम पर शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं की जांच के लिए एक जांच आयोग नियुक्त करेगी। उसके मुताबिक इन परियोजनाओं में भारी लागत वृद्धि और भ्रष्टाचार देखा गया है। शाह ने बीजेपी का वादा दोहराया कि अगर पार्टी 30 नवंबर के चुनाव में सत्ता में आती है तो पिछड़ी जाति के नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और साथ ही जनता के लिए अयोध्या में भगवान राम मंदिर में मुफ्त दर्शन की व्यवस्था भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -