केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के जगतियाल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनते ही हम 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे और इसे SC, ST और OBC के बीच वितरित करेंगे। इस दौरान उन्होंने केसीआर, औवैसी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
आज देश के गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के कोरट्ला विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे , इस सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने आज बड़ी घोषणा कर दी उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ” आप तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाईये भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती ही 4% मुस्लिम आरक्षण हम समाप्त कर देंगे और यह चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण का जो बचता है वह एससी एसटी और ओबीसी के बीच में बाटेंगे उनके साथ न्याय करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी ।
इसका जवाब देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, “बीजेपी आरक्षण को लेकर झूठ बोल रही है क्योंकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को जो आरक्षण मिल रहा है वो धर्म के आधार पर नहीं मिल रहा है उनको उनके सामाजिक, शैक्षणिक, पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण मिल रहा है और हर मुसलमान को नहीं मिल रहा. मुसलमानों में एक पिछड़े वर्ग की सूची बनाई गई है उन्हीं को आरक्षण दिया जा रहा है. आखिर बीजेपी को दिक्कत क्या है? क्या वो नहीं चाहते कि भारत मजबूत देश मुल्क बने. ये इनकी नफरत की सियासत है.”