Homeभरतपुरआरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में कराया जावे, दोहरी सदस्यता का चुनाव- पंडित रामकिशन

आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में कराया जावे, दोहरी सदस्यता का चुनाव- पंडित रामकिशन

 भरतपुर 29 फरवरी, 2024 |स्मार्ट हलचल/आज विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के निवास पर उनकी अध्यक्षता एवं श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में दोहरी सदस्यता का चुनाव कराने की मांग की गई | बैठक के प्रारंभ में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का स्वागत सम्मान किया गया | बैठक में पूर्व सांसद रामकिशन ने कहा कि सन 1952 एवं 1957 में दोहरी सदस्यता का चुनाव हुआ करता था जिसमें आरक्षित क्षेत्र में आरक्षित वर्ग के साथ-साथ सामान्य वर्ग को भी चुनाव लड़ने का अधिकार था लेकिन बाद में इसे खत्म कर दिया गया जिसके परिणामस्वरूप आरक्षित वर्ग और सामान्य वर्ग के बीच की दूरी बढ़ती चली आ रही है इसलिए समता आन्दोलन द्वारा उठाई गई इस मांग का मैं समर्थन करता हूं जो कि संवैधानिक अधिकार है | समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में (एक आरक्षित वर्ग एवं एक सामान्य वर्ग प्रत्याशी ) दोहरी सदस्यता का चुनाव होना चाहिए जिससे कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को भी चुनाव लड़ने का अवसर मिल सके | उन्होंने बताया कि वर्तमान में आरक्षित क्षेत्र में आरक्षित वर्ग के सदस्य के निर्वाचन से समाज में कुंठा की भावना बढ़ती चली जा रही है और सर्व समाज के बीच दूरी का ग्राफ भी बढ़ता चला जा रहा है जो कि आमजन के हित में नहीं है | अत: संवैधानिक अधिकार के तहत, सरकार को एक तरफा व्यवस्था को खत्म करके, आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में दोहरी सदस्यता ( एक आरक्षित वर्ग एवं एक सामान्य वर्ग प्रत्याशी ) का चुनाव करवाया जाना चाहिए | सभी उपस्थित संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बात का समर्थन किया | श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार की व्यवस्थाओं से समाजों में बढ़ती हुई दूरियां एवं समाप्त होते भाईचारे को लेकर सभी समाजों के शिक्षाविद प्रबुद्धजन चिंतित हैं, इसलिए ऐसी क्या सभी समाजों के सामने विचारधारा लाई जाए, जिससे सभी को उचित सम्मान एवं न्याय प्राप्त हो सके | इस समतावादी विचारधारा को लेकर समता आन्दोलन आपके समक्ष उपस्थित हुआ है | आज कोई भी सरकार सामान्य वर्ग के प्रति चिंतित नहीं हैं। समता आंदोलन जागरूकता व व्यवस्था परिवर्तन की बात करता है। समता परिवार क्या कर रहा है ? क्या कर पाया है? इसका प्रचार प्रसार करने के साथ आमजन को एकमंच पर लाने का प्रयास है। बैठक संपन्न होने के उपरांत सभी सदस्यों ने पंडित जी से आशीर्वाद लिया | बैठक का संचालन समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर ने किया | कार्यक्रम में श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, समता आंदोलन समिति के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, सेवानिवृत विकास अधिकारी राजेंद्र दंडोतिया, जती मीडिया के चीफ ब्यूरो राजेंद्र प्रसाद शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारी लाल शर्मा, जयशंकर जूडो करांटे क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाइगर, वरिष्ठ समाजसेवी वेद उपाध्याय ‘वेदो’, मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ समाजसेवी महेश चिचाना, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक शर्मा सारस, सेवा निवृत सहायक अभियंता इंजी. देवकीनंदन शर्मा सहित अनेक समतावादी सदस्यों ने बैठक में सहभागिता निभाई |

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES