Homeराज्यउत्तर प्रदेशदूसरी को भोगने की चाहत में ही कानपुर में दफनाई गई रेशमा,...

दूसरी को भोगने की चाहत में ही कानपुर में दफनाई गई रेशमा, प्रेमी समेत दो गये जेल, जारी अन्य की तलाश

सुनील बाजपेई

कानपुर।स्मार्ट हलचल| 7 बच्चों की मां रेशमा को भोगकर उसका मन भर गया था। इसीलिए वह दूसरी युवती को जाल में फंसा कर अब उसके साथ अपनी रातें रंगीन करना चाहता था। उसने रेशमा सें कहा कि अब वह उसके भाई की पत्नी बन जाए लेकिन रेशमा राजी नहीं है।
अब जब पीछा छुडाने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने जो योजना बनाई उसी के चलते वह रेशमा को सात फुट गहरे में दफन करने में सफल हो गया। लेकिन पाप तो सिर चढ़ कर बोलता है । – – -और फिर ऐसा ही हुआ जिसके फलस्वरूप ही 10 माह से छिपा राज बाहर आ गया। पुलिस ने रेशमा हत्या कांड का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी और साथी को जेल भेज दिया । सजेती थाने के टिकवांपुर की इस घटना में पुलिस भूमिका के आधार पर कुछ और लोगों को भी जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
लगभग पांच साल पहले सजेती थाने के गांव टिकवांपुर निवासी रामबाबू संखवार का निधन होने के चलते उसकी पत्नी सात बच्चों की मां 45 वर्षीय रेशमा पड़ोसी रामाबू के चचेरे भाई अविवाहित गोरेलाल संखवार के साथ रहने लगी थी।
इस बहुचर्चित रेशमा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब रेशमा अपने बेटे के बुलाने पर शादी में घर नहीं पहुंची। बेटा प्रेमी गोरे लाल के घर पहुंचा, तो मां नहीं मिली।
जब प्रेमी गोरेलाल से पूछा तो उसने कहा- तुम्हारी मां अब कभी नहीं आएगी। इसके बाद बेटे ने शक के आधार पर प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
जिसके बाद एसीपी कृष्णकांत यादव ने फोर्स के साथ गांव पहुंच टावर के नीचे जमीन खोदवाई। टार्च की लाइट में 7 फीट गड्डा खोदने पर बैठी हुई स्थिति में रेशमा का कंकाल बरामद हुआ। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वह दो दिन तक लाश छिपाने की प्लानिंग करता रहा। जगह ढूंढता रहा। पहले नहर में फेंकने की प्लानिंग की, फिर शक हुआ कि शव उतराएगा तो पहचान हो जाएगी और पकड़ा जाएगा। इसके बाद जमीन में उसने 7 फीट गहरा गड्डा खोदा और शव को दफना दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोरेलाल के इस बीच एक अन्य महिला से भी संबंध हो गए थे। इसीलिए वह रेशमा को छोड़कर अब उसे भोगना चाहता था ,जिसमें रेशमा बाधक बन रही थी।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमी गोरेलाल ने भी बताया कि मैं रेशमा के साथ नहीं रहना चाहता था। मैंने उससे कहा कि तुम मेरे भाई के साथ रिश्ते में रहो। इसका रेशमा ने विरोध किया, फिर रोज-रोज लड़ाई-झगड़ा करने लगीं। इससे छुटकारा पाने के लिए मैंने गला दबाकर रेशमा को मार डाला। इस मामले में अबतक दो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद अन्य भूमिका के आधार पर उन्हें भी जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES