गंगापुर ….स्मार्ट हलचल| नगर पालिका के वार्ड संख्या 6 में स्थित सराय स्कूल के बाहर आम रास्ते पर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे मोहल्लेवासियों एवं प्रतिदिन आने-जाने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूटी हुई सड़क के कारण पैदल राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों एवं दोपहिया-चारपहिया वाहन चालकों के लिए आवागमन जोखिम भरा हो गया है।
इस गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रसाद माली ने नगर पालिका गंगापुर के अधिशासी अधिकारी करणी सिंह सोडा से मुलाकात कर वार्ड में सड़कों के पेच वर्क एवं सराय स्कूल के बाहर सड़क की बदहाल स्थिति से अवगत कराया एवं शीघ्र निर्माण की मांग की। माली ने कहा कि यह सड़क आमजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें देरी से जनसुरक्षा को खतरा बना हुआ है।
वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी करणी सिंह सोडा ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नगर पालिका द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका से अपेक्षा जताई है कि दिए गए आश्वासन के अनुरूप जल्द कार्रवाई कर सड़क निर्माण कराया जाएगा, जिससे वार्डवासियों को लंबे समय से चली आ रही समस्या से निजात मिल सके।


