उदयपुर 27 दिसंबर
स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ,रेसला उदयपुर उदयपुर की ओर से भामाशाह दिनेश कावड़िया(जैन) का अभिनन्दन किया गया।रेसला जिला मंत्री ऋषिकेष डी गामोट के अनुसार गत दिनों उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित होने वाले पांच सौ प्राध्यापकों के लिए भामाशाह द्वारा लैपटॉप बैग प्रदान किए गए थे। इस सहयोग पर टेक्नोय मोटर्स उदयपुर के सीईओ दिनेश जी कावड़िया को स्मृति चिह्न व पायरोग्राफी आर्ट फ्रेम भेंट करने के साथ ही शॉल व उपरणा ओढ़ा कर रेसला की कार्यकारिणी द्वारा धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर भामाशाह के सुपुत्र हिमांशु कावड़िया के साथ ही रेसला मण्डल उपाध्यक्ष ललित आमेटा, जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार चौबीसा,सुरेश व्यास आदि उपस्थित रहे।


