Homeराजस्थानसीकर चूरूचातुर्मास समापन के अवसर पर चाडों की ढाणी से नशामुक्ति का संकल्प,resolution...

चातुर्मास समापन के अवसर पर चाडों की ढाणी से नशामुक्ति का संकल्प,resolution of drug addiction

resolution of drug addiction

मंदिर परिसर में नहीं होगा नशीले पदार्थों का सेवन, जगेगी शिक्षा व समाज सुधार की अलख

  ओमप्रकाश कोचरा

सिणधरी। स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम पंचायत चाडों की ढाणी में महन्त हनुमानदास ने चतुर्मास किया। चातुर्मास के समापन अवसर पर रात्रि जागरण तथा सुबह भोजन प्रसादी रखी गई। आसपास के लगभग 20 गांवों के लोगों ने जागरण सत्संग का आंनद लिया व प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्री श्रीयादे को धोक लगाई तथा प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर संत हनुमानदास ने प्रवचन देते हुए कहा कि व्यक्ति आज के इस भौतिकता के वातावरण में अपने मूल स्वरूप को भूलता जा रहा है और स्वार्थ सिद्धि को अपना लक्ष्य बनाता जा रहा है जिससे समाज में विकट व दूषित वातावरण निर्मित होता जा रहा है जो कि घातक है। हमें हमेशा प्रकृति के साथ सामंजस्य रखते हुए सत्कर्मो के साथ जीना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज नशावृत्ति, अनावश्यक खर्चीले विवाह, मृत्युभोज आदि के प्रतिस्पर्धात्मक का आयोजन समाज को आर्थिक, सामाजिक व बौद्धिक रूप से कमजोर कर रहा है। इसके बजाय हमें अपने धन का उपयोग शिक्षा, संस्कार व सद्कार्य सेवा में लगाकर समाज कल्याण को सुनिश्चित करना चाहिए। इस अवसर पर नशावृत्ति से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी का जिक्र कर उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य निर्माण की प्रेरणा देते हुए उन्होंने बड़ा निर्णय लेकर आश्रम परिसर में अफीम, डोडा आदि समस्त नशीली चीजों के उपयोग को प्रतिबंधित करने का संकल्प लिया व आश्रम से समाज में नशामुक्ति, समाज सुधार व शिक्षा का अलख जगाने का संदेश दिया। इस निर्णय का सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उपस्थित सभी लोगों ने नशा से दूर रहने का संकल्प लिया। विशेष रूप से युवा लोग इस प्रस्ताव से बहुत खुश नजर आए। इस कार्यक्रम में मीठा महंत उम्मेद गिरी,पायला कल्ला महंत रामभारती,फरेड़ी प्याऊ महंत नगाराम,भूंका निर्मलदास,महंत बाबूपुरी,ढंढ महंत लक्ष्मणदास,मनसुखदास सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल,खेताराम, भभुता राम, वोहताराम,बलुराम,शंकरलाल,ख़ूबाराम,शिक्षाविद बाबूलाल सरपंच ईश्वरलाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -