बून्दी- स्मार्ट हलचल|विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक जिला अध्यक्ष नन्दलाल वर्मा की अध्यक्षता में केशोरायपाटन स्थित राजराजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गईए जिसमें प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
अपने संबोधन में प्रांत अध्यक्ष माननीय प्रताप सिंह नागदा ने कहा कि धर्म रक्षा निधि केवल निधि संग्रह नहींए बल्कि समाज को एकजुट करने और धर्म रक्षा का संकल्प है। जिस प्रकार महाराणा प्रताप को भामाशाहों द्वारा आर्थिक शक्ति मिली थीए उसी प्रकार समाज की सामूहिक शक्ति से संगठन सुदृढ़ होता है। बैठक में प्रांत सेवा प्रमुख देवलाल गुर्जर, प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल एवं विभाग मंत्री नंदलाल जी प्रजापत विभाग सह संयोजक सह संयोजक लक्की चोपड़ा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
जिला मंत्री संजय नागर द्वारा आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा केशोरायपाटन प्रखंड की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सत्यप्रकाश ओझा को प्रखंड मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में जिले प्रखण्ड के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता जिला कोषाध्यक्ष कपूर जैन जिला सह मंत्री शंकर गुर्जरए रामेश्वर दुबे जिला मिलन केंद्र प्रमुख बृजेश प्रखंड मंत्री पवन गौतम ऋतुराज हीरालाल गुर्जर नारायण चौधरी अनिल आकाश सोनू जांगिड़ सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य व अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


