स्मार्ट हलचल टोंक/ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के आह्वान पर 1 मार्च से 15 मार्च तक सरसों सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत पलेई एवं आसपास के किसानों ने 15 मार्च तक सरसों नहीं बेचने का संकल्प लिया एवं सरसों को 6000 रुपए से से कम में नहीं बेचने का भी फैसला लिया है जिससे किसानों में सरसों के दामों को लेकर खुशी की लहर छा गई।इनके प्रयास से सरसों के दाम अवश्य बढ़ेंगे राजस्थान में टोंक जिला ही एक ऐसा जिला है जिसमें राजस्थान में सबसे ज्यादा सरसों का उत्पादन होता है किसानों के इस आंदोलन से किसानों के जीवन स्तर में अवश्य सुधार होगा।इससे पहले किसानों द्वारा दूध बंद अभियान किया था वह भी पूर्ण रूप से सफल रहा इसके बाद उन्होंने सरसों सत्याग्रह आंदोलन किया है यह भी पूरी तरह से किसानों के हित में रहेगा इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान, जिला मंत्री शंकर मीणा,ब्लाक महासचिव गोविंद चौधरी,खेमराज मीणा,सूरज नारायण चौधरी, आशुतोष सिंह,मीठालाल मीणा,कन्नू ,उदयराज शर्मा,दीपेंद्र सिंह विक्रम,गोविंद जांगिड़,नरसी मीणा,शंकर सिंह नरेंद्र आदि उपस्थित थे।