*****
स्मार्ट हलचल/चौमहला- राजस्थान का सबसे प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु दृढ़ संकल्पित है यह बात नवनिर्वाचित जार के प्रदेश संगठन महासचिव भवँर सिंह कछवाहा ने चौमहला में जार जिला झालावाड़ इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। कछवाहा ने कहा कि जार एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों के हर सम्भव सहयोग व उनकी समस्याओं में साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि जार में सब कुछ संविधान के अनुसार चलता है किसी की मर्जी से नहीं। कछवाहा ने कहा कि संगठन को जब हम परिवार मानकर चलेंगे तो आपको अपनापन लगेगा और जार ऐसा ही संगठन है जो एक परिवार है। जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन ने बताया कि हाल ही में जयपुर में जार राजस्थान के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें भवँर सिंह कछवाहा प्रदेश संगठन महासचिव व नितेश शर्मा नीटू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए जिनका चौमहला में स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर नितेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया और हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया। स्वागत कार्यक्रम में जार प्रदेश संगठन महासचिव भवँर सिंह कछवाहा मुख्य अतिथि,जिलाध्यक्ष दिलीप जैन कार्यक्रम अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा व गंगधार तहसील अध्यक्ष रमेश मोदी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में जार जिला कोषाध्यक्ष दिलीप श्रंगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशोवर्धन शर्मा,उपाध्यक्ष सुरेश सिंह पंवार, सचिव अमित अग्रवाल , दिनेश विश्वकर्मा, मुकेश पोरवाल, कमल सिंह परिहार,कार्यालय सचिव किशोर तंवर डायरेक्टर के साथ किशोर विश्वकर्मा, संजय जैन, मुकेश पोरवाल, सुरेश खमोरा, राजू वर्मा,मुकेश शर्मा, निकुंज विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर जार टीम द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।