Homeभरतपुरआधी आबादी को सम्मान से ही देश का विकास संभव

आधी आबादी को सम्मान से ही देश का विकास संभव

अजीम खान चिनायटा

हिन्डौन सिटी/स्मार्ट हलचल/स्थानीय राजकीय महाविद्यालय हिंडौन सिटी में चार दिवसीय महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार महिला जागरूकता प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन महिलाओं के लिए विधिक अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी भोली मीणा ने बताया कि इस संगोष्ठी कार्यक्रम में भारतीय संविधान में महिला सुरक्षा एवं अधिकार संबंधी जो प्रावधान है उनका विस्तार से बताया एवं साथ ही भारत में महिलाओं के संरक्षण हेतु समय-समय पर बनाए गए विभिन्न कानूनों जैसे घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम ,मानव तस्करी विरोधी कानून ,पोक्सो एक्ट ,दहेज निषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन शोषण प्रतिषेध अधिनियम आदि कानूनों के प्रावधानों का विस्तार से बताया गया जिससे कि महाविद्यालय की छात्राएं सरकार द्वारा बनाए गए इन विभिन्न कानून के बारे में सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यवहारिक पक्ष को जान सके और अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो सके।
कार्यक्रम की संयोजिका भोली मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं का अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ समाज के अन्य महिलाओं को भी जागरूक करना जरूरी है। समाज में महिलाओं के सम्मान के लिए वांछित परिवर्तन लाने के लिए महिलाओं को स्वयं आगे आना होगा ।
महाविद्यालय की छात्रा बरसा डगुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी दृष्टि से कमजोर नहीं है अतः समाज में उन्हें भी बराबरी का हिस्सा मिलना जरूरी है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पप्पू राम कोली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए देश की आबादी को सम्मान एवं समान अवसर देते हुए उन्हें प्रगति के नए रास्ते खोलने होंगे। इसके लिए जरूरी है कि महिलाओं को अपने से संबंधित कानून की एवं अधिकारों की जानकारी हो। इस उद्देश्य के लिए यह संगोष्ठी बहुत ही प्रासंगिक एवं उपयोगी है।
इस अवसर पर डॉक्टर रितेश जैन ने कहा कि महिलाओं को समाज में सम्मान जनक स्थान प्राप्त करने के लिए नजरिया बदलने की आवश्यकता है और विभिन्न क्षेत्र विज्ञान तकनीकी रक्षा के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा किए जा रहे योगदान को हमें स्वीकार करना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रभारी मुकेश कुमार गोयल ,सुरेश चंद मीणा डॉ, अनिल अग्रवाल, धीरज गुप्ता ,डॉ उपमा मीणा, राजकुमारी और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES