कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से
काछोला 27 सितंबर -स्मार्ट हलचल|रँगरेज समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रँगरेज समाज की प्रतिभाओं का सम्मान रविवार सुबह 10 बजे भीलवाड़ा नगर निगम टाउन हॉल में होगा।संस्थान के सैकेट्री हाजी सिराजुद्दीन माण्डल व जिला कॉर्डिनेटर मोहम्मद शाबिर काछोला ने बताया कि शिक्षा,चिकित्सा,आईटी एमटेक,बीटेक,खेल,राजकीय सेवा सहित दीनी व दुनयावी तालीम की डिग्री ,हाफिजे कुरान मुकम्मल किया हुआ सहित आदि में चयन सहित 10 वी व 12 वी बोर्ड में 80 प्रतिशत व स्नातक व स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली करीब 85 प्रतिभाओं को संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर सदर हाजी कमरुद्दीन भैरुखेड़ा,संरक्षक हाजी फकरुद्दीन भीलवाड़ा, हाजी फैय्याज मोहम्मद, हाजी हनीफ मोहम्मद,रफ़ीक़ मोहम्मद,जाकिर हुसैन,सहित आदि सदस्य तैयारियों में लगे हुए है।


