Homeभीलवाड़ागुरु पूर्णिमा पर महुवा के द बौहराज ग्लोबल स्कूल में गुरुओं का...

गुरु पूर्णिमा पर महुवा के द बौहराज ग्लोबल स्कूल में गुरुओं का किया सम्मान जीवंत हुआ संस्कार, सेवा और संवेदना का हुआ समागम

विद्यार्थियों ने गुरुओं का किया सम्मान पूजन

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वरिष्ठ गुरुजनों का विद्यालय के निदेशक अध्यापकों ने अपने गुरुओं को बुलाकर छात्र-छात्राओं के साथ सम्मान करते हुए उन्हें पुष्प माला पहनाकर उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद लेकर मनाया।
विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ने बताया कि गुरुवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में विद्यालय परिवार द्वारा महुवा कस्बे के करीब दर्जनों वरिष्ठ गुरुजनों गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आमंत्रित किया गया।
इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा राजकीय सेवा में से सेवानिवृतपूर्व प्रधानाचार्य अरविंद पालीवाल, राजेंद्र मिश्रा, अशोक जैन,प्रभु दयाल शर्मा, रघुवीर सिंह राजपूत, गोपुत्र अवधेश अवस्थी का विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के अध्यापकों विद्यालय परिवार द्वारा गुरु शिष्य की परंपरा निभाते हुए गुरुजनों का माला साफा पहनाकर को सम्मान किया गया विद्यालय परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक ऐसे ऐतिहासिक और प्रेरणास्पद आयोजन के साथ किया, जिसने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक चेतना को एक साथ जोड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गुरुओं का विद्यालय के निदेशक सहित विद्यालय परिवार व विद्यालय केविद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुजनों सहित वरिष्ठ गुरुजनों का पूजन, चरण वंदन और आशीर्वाद ग्रहण कर न केवल भारतीय संस्कृति की जड़ों को सींचा गया, बल्कि यह बताया गया कि शिक्षा का पहला पाठ अपने मूल को पहचानने से शुरू होता है। तिलक, आरती और पुष्पवर्षा से वरिष्ठ गुरुजनों का स्वागत कर जब बच्चों ने श्रद्धापूर्वक उनके चरण धोए और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया, तो यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की घोषणा थी जो सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को आत्मसात कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
विद्यालय के निदेशक विनय बौहरा ने गुरु पूर्णिमा के इस आयोजन को एक प्रयोगात्मक शिक्षा का हिस्सा बताया जो विद्यार्थियों में केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यवहारिक जीवन मूल्यों, कर्तव्य चेतना और संवेदनशीलता का भी विकास करता है। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी अपने गुरुओं माता-पिता का पूजन कर सम्मान स्वयं के भावों से करते हैं, तो वही शिक्षा उन्हें सच्चा नागरिक और ज़िम्मेदार इंसान बनाती है।
सह-निदेशक विकास बौहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्रधानाचार्य ओपी, शिक्षिकाएं श्रद्धा व संध्या, पीटीआई भूपेंद्र व सुरेंद्र सहित विद्यालय स्टाफ की पूर्ण सहभागिता ने आयोजन को अनुशासित, गरिमामय और उद्देश्यपूर्ण स्वरूप दिया।
इस दौरान अवधेशानंद महाराज की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर विद्यालय में आए अतिथि के रूप में गुरुओं द्वारा गुरु पद की महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि मनुष्य के जीवन में आए हर छोटे बड़े शख्स जिनसे मनुष्य को कुछ सीखने को मिला उन्हें गुरू मानकर सादर प्रणाम करना चाहिए

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES