माता पिता की इच्छा का किया सम्मान पहला वेतन किया दान
बन्शीलाल धाकड़
राजपुरा/स्मार्ट हलचल/प्रतापगढ़ छोटीसादड़ी उपखंड के गांव हरिपुरा में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा के प्रिंसिपल पुष्कर धाकड़ है। जो अपने पूज्य माता व पिता बाबूलाल धाकड़ की इच्छा के अनुसार अपने पहले वेतन को दान के रूप में खर्च करने के संकल्प की पहली कड़ी में आज कक्षा 1 से 9 तक के सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग बॉक्स व राइटिंग पैड्स वितरित किये। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच मदन मीणा ने बताया की विद्यालय के स्टाफ व योग प्रशिक्षक शौकीन धाकड़ भेरूलाल धाकड़ हड़मतिया जागीर गोविंद धाकड़ बंबोरा के हाथों से बच्चों को स्कूल बैग बॉक्स राइटिंग पैड्स वितरित किए गए।।