Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजिम्मेदारों को सद्बुद्धि की कामना को लेकर गौभक्तों ने धरना स्थल पर...

जिम्मेदारों को सद्बुद्धि की कामना को लेकर गौभक्तों ने धरना स्थल पर किया राम नाम का जाप

बेसहारा गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

बूंदी 29 फरवरी।स्मार्ट हलचल/शहर में विचरण करने वाले बेसहारा एवं निराश्रित गोवंश को नगर परिषद की नवनिर्मित नंदी गौशाला में शिफ्ट करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चल रहे गौभक्तों के अनिश्चितकालीन धरने पर दिनभर राम नाम की गूंज सुनाई देती रही। गुरुवार को गौभक्तों ने जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि देने तथा गोवंश की समस्याओं के समाधान की कामना को लेकर गौभक्त धरना स्थल पर “श्री राम, जय राम, जय जय राम” रामधुनी का जाप करते रहे। गो भक्तों के समर्थन में युवा नेता रुपेश शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे। रुपेश शर्मा ने कहा कि जनहित की मांग को लेकर गोभक्त आंदोलन कर रहे हैं। गौ भक्तों की मांग को प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने गो भक्तों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोवंश की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में वह गोभक्तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। हालांकि लगातार चार दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के बावजूद किसी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने प्रदर्शनकारियों की कोई सुध नहीं ली है। उधर प्रदर्शनकारी गो भक्तों का कहना है कि जब तक शहर में विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट नहीं कर दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने पर मोहनदास महाराज, गोपाल माहेश्वरी, लोकतंत्र गुर्जर, भवानीशंकर मेघवाल, रामबाबू श्रृंगी, कौशल यादव, लक्ष्मी नारायण श्रृंगी, दुर्गालाल मेघवाल, शांतिलाल, मायाराम, गोमदा जी, फोरुलाल, कजोड़, धन्ना लाल, सुरेन्द्र, देवराज (गायक), रामकल्याण (वादक), मधुसूदन यादव,भारतेंदु मेहता, भूपेंद्र यादव, लेखराज, दीपेंद्र प्रजापत, हंसराज गुर्जर, मुकेश गुर्जर आदि गौसेवक मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES