मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल|स्थानीय विधायक रामकेश मीणा ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना की वार्षिक कार्य योजना में गंगापुर सिटी शहर में कुशाललेक परियोजना स्थल पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने की ओर कुशाललेक पर्यटक स्थल विकास निर्माण एवं विश्राम गृह निर्माण हेतु राशि 50 लाख स्वीकृति हेतु अनुशंषा की है। विधायक रामकेश मीणा द्वारा श्रीश्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के, अंतर्गत विधायक कोष से श्याम मंदिर परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने (कुशालगढ़ लेक पर) यात्री विश्रामगृह निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाने पर श्री श्याम सेवा धाम समिति कुशालगढ़ ने विधायक रामकेश मीणा का आभार व्यक्त किया है।


