भीलवाड़ा । चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर प्राप्त बाल श्रमिक की सूचना पर मोहमद अशफाक खान सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राजेश कुमार खोईवाल एवं केस वर्कर अरविंद वर्मा ने बिजोलिया पुलिस स्टेशन के बाल कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा एवं कास्टेबल पांचू राम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन करने हेतु सांवरिया रेस्टोरेंट केसरगंज बिजोलिया गए मौके पर एक 14 वर्षीय बाल श्रमिक बर्तन साफ करता हुआ मिला, मुक्त करवाए गए बालक को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बालको को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया गया, बालक ने चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर निर्मला पुरोहित को काउंसलिंग में बताया की वह 3 माह से काम कर रहा है, वह सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक काम करता है, सांवरिया रेस्टोरेंट के संचालक के विरुद्ध बिजोलिया पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया गया।