Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशसेवा निवृत्त कर्मचारी अपने को रेलवे से अलग नहीं समझे-मंडल रेल प्रबंधक,retired...

सेवा निवृत्त कर्मचारी अपने को रेलवे से अलग नहीं समझे-मंडल रेल प्रबंधक,retired employee railway manager

retired employee railway manager

रिटायर्ड 12 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि का 4.6 करोड़ किया त्वरित भुगतान

(स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक)
वाराणसी।मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आज आयोजित एक सादे समारोह में एक अधिकारी एवं 12 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल चार करोड़ छः. लाख अठारह हजार आठ सौ अठावन रूपये 4,06,18,858 का भुगतान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना के साथ आश्वासन दिया की वे अपने को रेलवे से अलग नहीं समझे और किसी भी समस्या के समाधान हेतु शाखा अधिकारियों अथवा मंडल रेल प्रबंधक से कभी भी सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें रूचि अनुसार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाये ऐसी मेरी कामना है। वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहना कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
30 सितम्बर को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व श्री सुभाष चन्द /स्टेशन अधीक्षक, विजय कुमार सिन्हा /सीनियर तकनीशीयन,मोहम्मद इलियाश/कार्यपालक सहायक,नारद प्रसाद मंडल/एम0सी0एम0,अतवारी देवी/सफाई वाला,संध्या वर्मा/मुख्य मैट्रन,सुरेन्द्र सिंह चौकीदार, सत्य प्रकाश गुप्ता/मुख्य लैब सुपर,जमाल उद्दीन/की मैन, इमिल बिलंग/ट्रैक मेंटेनर एक विनोद एलेक्जेंडर/लेखा सहायक, कमल कुमार श्रीवास्तव/आदेश पाल आदि कर्मचारी शामिल थे। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -