उदयपुर, 29 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|ऑल इंडिया सर्विस के रिटायर्ड ऑफिसर्स (उदयपुर बेस्ड) की द्विमासिक बैठक शनिवार को फील्ड क्लब, उदयपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत कन्वीनर श्री मुनीश गोयल द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत एवं पिछली बैठक के कार्यवृत्त प्रस्तुत करने के साथ हुई।
श्री गोयल ने आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए समूह की गतिविधियों को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने हेतु सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए। इस अवसर पर समूह में नवनियुक्त सदस्यों—श्रीमती एवं श्री आर.के. जैन (IFS)—का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर सदस्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सारगर्भित चर्चा की। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई उपयोगी सलाह एवं विचारों से समूह की भावी दिशा और मजबूत हुई।
इस अवसर पर श्री मुनीश गोयल, श्री एन.सी. जैन, श्रीमती नमिता प्रियदर्शी, श्री हरीश शर्मा, श्री सोमनाथ मिश्रा, श्री अशोक भंडारी, श्री सुमित लाल बोहरा, श्री आर.के. सिंह, श्री आर.के. जैन, श्री राहुल भटनागर, श्री जितेन्द्र उपाध्याय तथा श्री ओ.पी. शर्मा उपस्थित रहे।
अंत में श्री राहुल भटनागर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का औपचारिक समापन किया।


