Homeभरतपुरसेवानिवृत्ति तहसीलदार महेश चंद्र जैन ने मेडिकल कॉलेज को अपनी देहदान करने...

सेवानिवृत्ति तहसीलदार महेश चंद्र जैन ने मेडिकल कॉलेज को अपनी देहदान करने की घोषणा की

हिंडौन के वृद्ध आश्रम में आयोजित राजस्थान पेंशनर्स मंच की बैठक में लिया निर्णय
राजस्थान पेंशनर्स मंच के सदस्यों का 20 मार्च को होगा होली मिलन समारोह कार्यक्रम फोटो
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/राजस्थान पेंशनर्स मंच की बैठक हिंडौन के अग्रसेन कॉलेज के पास स्थित वृद्ध आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में रिटायर्ड तहसीलदार महेश चंद्र जैन ने मेडिकल कॉलेज को अपनी देहदान देने की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान पेंशनर्स मंच के अध्यक्ष जेपी शर्मा ने की। बैठक की शुरुआत में कोष प्रभारी धर्मराज जांगिड़ द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया एवं लेखा-जोखा प्रस्तुत कर सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में पेंशनर्स मंच के सभी सदस्यों ने 20 मार्च को दोपहर 12:00 बजे होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सदस्यों द्वारा वृद्ध आश्रम में निवास करने वाले वृद्ध जनों को भोजन भी कराया जाना प्रस्तावित किया गया। बैठक में राज्य सरकार द्वारा देय अतिरिक्त पेंशन जो 75 वर्ष पर की है उसे 65, 70, 75 एवं 80 वर्ष करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में महेश जैन रिटायर्ड तहसीलदार द्वारा बताया गया की पेंशन अकाउंट परिवर्तित होने के कारण ऑटो स्वीप व्यवस्था समाप्त हो गई है जिससे खाता धारकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है अतः इस व्यवस्था को वापस स्वीप सिस्टम में किया जाना प्रस्ताव लिया गया। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक से भी वार्ता की जिसमें उन्होंने समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में वीर सिंह बेनीवाल रिटायर्ड शिक्षा उपनिवेशक द्वारा प्रस्ताव रखा कि जब भी पे का पुनर निर्धारण किया जावे वह ऑटो सिस्टम से किया जावे जहां कर्मचारियों को कहीं आने-जाने की आवश्यकता नहीं रहे प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में राजस्थान पेंसनर्स मंच के सम्मानित सदस्य स्वर्गीय दिनेश चंद्र शर्मा रिटायर्ड कैशियर खिरखिड़ी वालों के निधन हो जाने के कारण उन्हें 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में धर्मराज जांगिड़, हरदयाल शर्मा, किरोड़ी हवलदार, लक्ष्मी नारायण बदलेटा, राम अवतार बदलेटा, मदन मोहन गुप्ता, महेंद्र सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम शर्मा, रामस्वरूप बल्लूपुरा, स्वरूप लाल माली, गणपत लाल शर्मा, महेश चंद्र गोयल, छैल बिहारी पाठक, राम अवतार शर्मा, केदार लाल लवानिया, डॉक्टर रमेश पाराशर, हरि चरण लोड़ी, महेश जैन, राधेश्याम बंसल, भागमल जाट, आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES