Homeराजस्थानजयपुरराजस्व प्रशासन ने खुलवाया अतिक्रमण रास्ता सुचारू करवाया,

राजस्व प्रशासन ने खुलवाया अतिक्रमण रास्ता सुचारू करवाया,

—>अतिक्रमण हटने से किसानों को राहत मिलेगी।

महेंद्र कुमार सैनी

नगर फोर्ट :स्मार्ट हलचल/उपखंड उनियारा के गांव चोरू से सदीकनगर जाने पर गैर मुमकिन रास्ते पर पड़ोसी काश्तकार द्वारा पिलर तारबंधी करके रास्ते को बाधित किया हुआ था ,जिस कारण खातेदार किसनो को खेती जुताई करने मे काफी परेशानी हो रही थी। उपखंड अधिकारी उनियारा को जनसुनवाई मे उक्त रास्ता खोलने हेतु परिवाद प्राप्त हुआ जिस पर उपखंड अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर तहसीलदार अलीगढ़ प्रवीण सैनी ने राजस्व टीम गिरदावर सुरेश वर्मा, पटवारी रवींद्र, अजय, और देवकरण द्वारा 4 दिसंबर 2024 बुधवार को रिकार्ड अनुसार जांच करके सीमाज्ञान करवाकर
उक्त बाधित लगभग 2 किलोमीटर लंबे रास्ते से जेसीबी से पुलिस जाब्ता के साथ अतिक्रमण हटाकर
उक्त कार्रवाई को अंजाम देकर रास्ते को दोबारा से सुचारू रूप से शुरू कराया गया। प्रशासन की तरफ से रास्ता खुलवाने की कार्रवाई के समय पुलिस तथा अन्य जाब्ते के साथ पहुंचने के कारण मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। रास्ता खुलवाते समय तहसीलदार प्रवीण सैनी ने अतिक्रमण किए हुए किसानों से समझाइश की जिस पर किसान ने अपना अतिक्रमण हटाने की सहमति बनी। किसी भी किसान की तरफ से प्रशासन की कार्रवाई का विरोध नहीं किया गया।और भविष्य मे दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हेतु भी पाबंद किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES