बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती गांव गुवाडा में मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें बामनवास कांकड़ से गुवाडा गांव खेतों तक जाने वाले रास्ते से जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बामनवास कांकड़ से गुवाडा गांव खेतों की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की ओर से शिकायत आई थीं। जिसको लेकर मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की । इस दौरान हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप यादव मय पुलिस जाप्ता तैनात रहे। इस मौके पर तहसीलदार गजेंद्र सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार अर्जुन लाल सालोदिया, कानूनगो भैरुमल स्वामी, पटवारी राकेश कुमार, पटवारी बिजेंद्र गुर्जर, पटवारी राहुल यादव, पटवारी जयसिंह मीणा सहित मय पुलिस जाब्ता और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।