Revenue Minister Development Works
राज्य सरकार की योजनाओं की पूरे देश में चर्चा: राजस्व मंत्री
भीलवाड़ा, 28 सितंबर। स्मार्ट हलचल/राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पातलियास एवं पीपली में 13 करोड़ 25 लाख 12 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने पंचायत समिति सुवाणा में ग्राम पंचायत पातलियास एवं पीपली में ग्राम चोयलो का खेड़ा, दांताजटी, कचौलिया, कुम्हारिया, पातलियास, सुंडा का खेड़ा, सोला का खेड़ा, पाटनिया, जित्या, ब्रम्हपुरी, खेड़ी, पीपली, कलुंदिया, सियार, भग्गा का खेड़ा एवं बरसोलिया में जनसंपर्क जनसुनवाई एवं आमजन से संवाद किया
इस दौरान राजस्व मंत्री में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी एक्ट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी, ओल्ड पेंशन योजना, कामधेनु पशु बीमा, लम्पी रोग में 40-40 हजार रुपए की सहायता सहित अन्य फैसलों की पूरे देश में चर्चा है। केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अनुसरण भी किया जा रहा है।
श्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, नीतिगत निर्णयों, कानूनों और कुशल वित्तीय प्रबंधन से पिछले 5 वर्षों में प्रदेश की प्रगति कई गुणा हुई है। अब प्रगति की गति 10 गुना करने के लिए राजस्थान मिशन-2030 की शुरूआत की गई है। इसमें लोगों ने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। इनका संकलन कर जनभावना अनुसार विजन-2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। यहीं हमारे राजस्थान के विकास का मजबूत आधार बनेगा।
इस अवसर पर सरपंच श्री राजेन्द्र कुमार , उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर, पुर्व डेयरी अध्यक्ष श्री रतनलाल चौधरी, श्री जसवंत सिंह, श्री भेरू गाडरी, श्री छोटू जाट, सरपंच श्री जगदीश जाट, श्रीमती छोटी देवी, श्री शिवप्रताप सिंह, श्री अनिल सोलंकी, श्री राधेश्याम जाट , श्री नारायण जाट, श्री उदयलाल बलाई तथा विभागीय अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहें।