पीड़ित नानूराम माली व रामदेव माली ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत, भू-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप।
भीलवाड़ा/कोटड़ी /स्मार्ट हलचल| रायला तहसील में राजस्व प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। खेड़ा रायला निवासी नानूराम माली पुत्र स्व. उदयराम माली एवं रामदेव पुत्र जमना माली ने
राज्यपाल,मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव,के नाम भेजी शिकायत में तत्कालीन नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर व तत्कालीन एसडीएम कांत व्यास पर पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के आरोप लगाए हैं।
पीड़ितों का आरोप है कि अधिकारियों ने भू-माफियाओं से सांठगांठ कर फर्जी रजिस्ट्रियां, डीएलसी दरों का खेल, अवैध कन्वर्जन और नियमों की खुलेआम अनदेखी की, जिससे आमजन को भारी नुकसान झेलना पड़ा। पीड़ितों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।













