Homeभरतपुरजिला कलक्टर ने वीसी के द्वारा विभिन्न कार्यों की समीक्षा की बैठक...

जिला कलक्टर ने वीसी के द्वारा विभिन्न कार्यों की समीक्षा की बैठक आयोजित

भरतपुर

विभागीय योजनाऐं एवं विकास कार्य तय समय में पूरे किये जाये- जिला कलक्टर
भरतपुर

स्मार्ट हलचल। भरतपुर अमित यादव की अध्यक्षता में शनिवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में पट्टा वितरण, पीएम किसान योजना, बजट घोषणाओं की प्रगति, स्वच्छता मिशन, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा सहित सहायता के लंबित प्रकरणों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों व विकास अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। अभियान में तेजी लाते हुए सर्वे कर ऐसे पात्रों को चिन्हित कर उनके दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु व्यक्तियों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जनाधार जैसे आवश्यक दस्तावेज पूर्ण नहीं हैं ।उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करें। साथ ही भूमि चिन्हीकरण के कार्य में तेजी लाकर सभी उपखंड अधिकारी नियमानुसार अभिशंषा कर रिपोर्ट भिजवाएं।राज्य सरकार की बजट घोषणाओं में विभिन्न पैनोरमा, कर्मशिला, कॉलेज, अस्पताल, हॉस्टल, एग्रो प्रोसिसिंग प्लांट, जीएसएस, फूड प्रोसेससिंग पार्क आदि के लिए भूमि आवंटन की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर आगे की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता मिशन व स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे सफाई कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छता के कार्यों को गंभीरता से लेने तथा शौचालय निर्माण, आरआरसी व सामुदायिक स्वच्छता परिसर की महीनेवार अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पूर्व में किए आवेदनों के निस्तारण हेतू खोले गए पोर्टल पर प्रथम चरण में प्राथमिकता से नियमानुसार अन्तोदय परिवार, बीपीएल परिवार, एकल महिलाएं, कचरा बीनने वाले परिवार, कुष्ठ रोगी, आस्था कार्डधारी, सिलिकोसिस रोग से ग्रसित, बहु विकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति, पालनहार योजना अंतर्गत लाभान्वित परिवार, निःसंतान वृद्ध दम्पति और वृद्ध दंपति जिनके केवल दिव्यांग संतान हैं को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा प्रथम चरण के संबधित आवेदन शुन्य होने पर द्वितीय चरण प्रारम्भ किया जाएगा जिसके लिए अभी से सर्वे कर पात्रों की सूची तैयार की जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES