स्मार्ट हलचल/सूरौठ। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर भरतपुर संभाग की जीवनदायनी माने जाने वाली गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने की मांग की है। लोगों ने सूखी पड़ी गंभीर नदी में पांचना बांध का पानी छोड़ने की मांग की है। गंभीर नदी में पानी लाओ संघर्ष समिति के सदस्य साहब सिंह गुर्जर अड्डा, सुमरन पीलवाड़, उत्तम सिंह ठेकेदार, एच आर पटेल, नारायण सिंह जरूवर, हरज्ञान हवलदार, भूरा भगत, विश्राम महतोली, राजाराम अड्डा, भाग सिंह मोरौली, जिला परिषद सदस्य बलवीर रीझवास, जिला परिषद सदस्य ललिता गुर्जर, अतरूप सिंह ताजपुर, गुमान राजा मुंडिया, नरेश सिंह एडवोकेट, जितेंद्र सिंह कोडापुरा आदि ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चंबल का पानी पांचना बांध में लाया जाए तथा पांचना बांध से गंभीर नदी में पानी छोड़कर भरतपुर के केवलादेव अभ्यारण तक पानी पहुंचाया जाए। गंभीर नदी में पानी आने से नदी के तट पर बसे हुए गांवों में जल स्तर बढ़ेगा।