(श्रीराम इंदौरिया)
अहीर रेजिमेंट हमारा हक़ और हम इसे लेकर रहेंगे: मदन यादव
दिल्ली/जयपुर: स्मार्ट हलचल|मंगलवार, 18 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय यादव महासभा के द्वारा रेजांगला शहीदी दिवस के उपलक्ष में रेजांगला रज कलश यात्रा श्रद्धांजलि सभा में देश के सभी राज्यों से समाज के लोगों के द्वारा आयोजन में हिस्सा लिया गया एवं अहीर रेजिमेंट की मांग रखी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार घोष, महामंत्री दिनेश यादव, राजस्थान प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष हरसहाय यादव, युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव, खेल बोर्ड के पूर्व सदस्य हरीश यादव, युवा नेता छुट्टन यादव, यादव महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष चंदन यादव, कोमल यादव, सुषमा यादव, युवा नेता बलराम यादव, प्रभु यादव, के साथ राजस्थान से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में यादव समाज के लोगों के द्वारा अहीर रेजिमेंट गठन करने की मांग की गई। इस अवसर पर यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, साथ में राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से काफ़ी संख्या में युवा, जिलाध्यक्ष एवं उनकी नवनिर्वाचित टीम तथा कोटा संभाग से महामंत्री महावीर यादव, अलवर से महामंत्री जयपाल व उनकी टीम, कोटपूतली से सरपंच मदन यादव एंड टीम, बानसूर से सुभाष यादव एंड टीम, सीकर जिले से हरलाल यादव, सरदार यादव, सुभाष यादव, राजस्थान युवा यादव महासभा के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, प्रदेश सचिव सरदार यादव, जिलाध्यक्ष हरलाल सिंह यादव, सरपंच प्रतिनिधि ज़मन यादव, समाजसेवी व गौरक्षक श्याम यादव फुटाला, शाहपुरा तहसील अध्यक्ष रामपाल यादव, सीकर जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, दिल्ली पुलिस वनाराम यादव, महेंद्र यादव, रमेश मेहता, जयपुर से बाबू लाल यादव तथा भारी संख्या में पहुंचे एवं चौमूँ व उदयपुर, सवाईमाधोपुर से भी सैकड़ों की तादाद में दिल्ली पहुँचे, इसके साथ ही डॉ. सुरेन्द्र यादव एवं बहरोड़ से प्रधान बस्तीराम यादव एवं क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न जिलों से भारी संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


