Homeराजस्थानजयपुररेजांगला रज कलश यात्रा का जयपुर में भव्य स्वागत: बिड़ला ऑडिटोरियम में...

रेजांगला रज कलश यात्रा का जयपुर में भव्य स्वागत: बिड़ला ऑडिटोरियम में समारोह सम्पन्न

70 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रेजांगला की वीरगाथा को दी श्रद्धांजलि

देशभर से आए 8000 से अधिक यादव समाजबंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया

(श्रीराम इंदौरिया)

जयपुर : स्मार्ट हलचल|सर्वोच्च वीरता और अद्वितीय बलिदान का प्रतीक रेजांगला रज कलश यात्रा रविवार को जयपुर पहुंची। राजस्थान यादव महासभा और राजस्थान युवा यादव महासभा के संयुक्त तत्वावधान में बिड़ला ऑडिटोरियम में इसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रेजांगला युद्ध के शहीद सैनिकों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यात्रा का शुभारंभ सुबह वैशाली नगर के गांधी पथ स्थित जानकी मैरिज गार्डन से हुआ। मोटरसाइकिल और वाहन रैली जयकारों के साथ सोडाला, अशोक नगर मार्ग होते हुए दोपहर 1 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंची। वहां पुष्पवर्षा और जयघोष के बीच कलश यात्रा का स्वागत हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.स्वपन घोष ने कहा कि भारतीय सेना में “अहीर रेजिमेंट” के गठन की अनुशंसा हेतु राजस्थान सरकार द्वारा भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी को सिफारिशी पत्र प्रेषित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान रेजांगला युद्ध के शहीदों के परिजनों और अहीर समाज के हाल ही में आरएएस में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। इसी अवसर पर राजस्थान युवा यादव महासभा की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में यादव युवा महासभा के अध्यक्ष एवं संयोजक मदन यादव ने निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखीं —

* 1857 की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम जी एवं 1962 के भारत-चीन युद्ध में वीरगति प्राप्त 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 114 शहीदों के अमर बलिदान को शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए।

* जयपुर के मानसरोवर स्थित न्यू सांगानेर रोड पर बने पार्क को “रेजांगला शहीद स्मृति पार्क” के नाम से नामित किया जाए।

* न्यू सांगानेर रोड, जयपुर का नामकरण राव तुलाराम जी के नाम पर किया जाए।

* जोधपुर में विकसित किए जा रहे “मेजर शैतान सिंह स्मृति स्थल” में रेजांगला युद्ध के शहीदों के स्मृति चिह्न और बलिदान के प्रतीक रूप में समर्पित स्थान विकसित किया जाए।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि रेजांगला रज कलश यात्रा ने लद्दाख से लेकर देश के लगभग सभी राज्यों से होते हुए अब तक 70 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। यात्रा 13 अप्रैल को लद्दाख के चुशुल घाटी से प्रारंभ हुई थी और 29 अक्टूबर तक राजस्थान में रहेगी। इसके बाद यह हरियाणा में प्रवेश करेगी और 18 नवंबर को दिल्ली में समापन होगा।
राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मदन यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही बताया कि कार्यक्रम में देशभर से यादव समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.स्वपन घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रदीप बेहरा यादव उपस्थित रहे।
साथ ही, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, राष्ट्रीय प्रभारी गोविन्द भाई कांगड़, राष्ट्रीय सह प्रभारी भारत यादव, राष्ट्रीय सचिव मंजू यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष चंचल यादव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, चाकसू तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली और मध्य प्रदेश से आए 8000 से अधिक समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES