Homeभीलवाड़ारीको एरिया में बड़ा सड़क हादसा टला,पिकअप का पहिया फटने से स्विफ्ट...

रीको एरिया में बड़ा सड़क हादसा टला,पिकअप का पहिया फटने से स्विफ्ट कार से भिड़ंत,कोई हताहत नहीं

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ रीको एरिया स्थित बीएसएल लिमिटेड के सामने सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया।चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की ओर आ रही एक पिकअप वाहन का अचानक आगे का पहिया फट गया।पहिया फटते ही चालक ने पूरा जोर लगाकर ब्रेक लगाते हुए वाहन को काबू में करने का प्रयास किया,लेकिन इसी दौरान सामने से जयपुर से उदयपुर की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार से पिकअप की भिड़ंत हो गई।हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप चालक द्वारा लगाए गए अचानक ब्रेक के कारण वाहन घूमते हुए उसी दिशा में पलटने जैसी स्थिति में आ गया,जिस दिशा से वह आ रहा था।गनीमत रही कि हादसे के समय दोनों वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई।सूचना मिलने पर स्वरूपगंज चौकी से कांस्टेबल नाहर सिंह व कांस्टेबल खेमसिंह मौके पर पहुंचे।पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को व्यवस्थित कर सुचारू रूप से चालू करवाया।घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा,लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति जल्द सामान्य हो गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES