भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरा देश तिरंगे की शान में झूम रहा है, वहीं शुक्रवार को मंगलपुरा मार्ग स्थित रिको क्षेत्र की एक निजी टेक्सटाइल फैक्ट्री में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की घटना सामने आई है। फैक्ट्री के मुख्य प्रवेश द्वार पर तिरंगा उल्टा लगाया गया, जिसे देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। जानकारी के अनुसार, जयपी टेक्सटाइल के गेट पर फहराया गया तिरंगा नियमों के विरुद्ध था। तिरंगे का सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग होना चाहिए, लेकिन यहां इसका क्रम उलटा दिखा। इसे देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने आपत्ति जताई और फैक्ट्री प्रबंधन से शिकायत की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री का गेट बंद मिला और किसी जिम्मेदार व्यक्ति से संपर्क नहीं हो सका।


