भीलवाड़ा । शहर के रिको एरिया में ठेकेदार कमल गुर्जर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने 8 हमलावर बदमाशों को गिरफ्तार किया है । हमले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हुए । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने डिप्टी अशोक जोशी के नेतृत्व में बदमाशों की धर पकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया । स्पेशल टीम मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही ।
रिको एरिया में हुई थी ठेकेदार पर जानलेवा हमले की घटना
भीलवाड़ा प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिको एरिया में श्रमिक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी । हमले में गंभीर रूप से घायल ठेकेदार कमल गुर्जर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है । ठेकेदार पर हुए हमले से मजदूरों में रोष व्याप्त हो गया. बाद में पीड़ित को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया ।
आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया की जानलेवा हमले के आरोपी एक ही कस्बे उपनगर पुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने हमलावर राजू गाडरी, राजू माली, लादूलाल माली, विनोद बिश्नोई, मुकेश तेली, कन्यालाल माली, ओम प्रकाश माली व कन्हैया लाल माली को देर रात गिरफ्तार कर लिया ।
हमले से पहले मारी टक्कर
कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले बाइक सवार ठेकेदार कमल गुर्जर को टक्कर मारी. टक्कर मारने के बाद सभी बदमाशों ने हथियारों के साथ कमल गुर्जर पर हमला किया । हमले में गंभीर रूप से घायल कमल गुर्जर को लोगों के जमा होने पर बदमाश छोड़ भागे ।