छीपाबड़ौद।स्मार्ट हलचल|चौरसिया समाज पंचायत छीपाबड़ौद द्वारा गुरुवार को ऋषि पंचमी पर्व धार्मिक उल्लास और सामूहिक एकजुटता के साथ मनाया गया। कस्बे के त्रिवेणी धाम समेल स्थित श्रीनानादेवी एवं मुरलीमनोहर ठाकुरजी मंदिर में दिनभर पूजा, अर्चना, श्रृंगार और आरती के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा। समाज की महिला मंडल ने भजन-कीर्तन कर माहौल को और भी आध्यात्मिक रंग से सराबोर कर दिया।
मंदिर निर्माण का संकल्प
इस अवसर पर समाज की बैठक श्री कृष्ण चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समाज मीडिया प्रभारी हरिमोहन चौरसिया ने जानकारी दी कि बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें मुख्य रूप से छीपाबड़ौद में थाना परिसर के पीछे मुरलीमनोहर ठाकुरजी मंदिर का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ करने का संकल्प लिया गया।
साथ ही समाज ने आगामी वर्ष ऋषि पंचमी पर भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित किया।
महिला मंडल की पहल
समाज की महिला मंडल की विशेष बैठक में सविता चौरसिया ने बताया कि जलझूलनी एकादशी तक प्रतिदिन मंदिर में भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन होगा। इस दौरान भगवान की छठी, नंदोत्सव और राधाष्टमी जैसे पर्व भी बड़े उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों से मनाए जाएंगे।
सामूहिक पूजा व प्रसादी
ऋषि पंचमी पर्व पर समाज के महिला-पुरुषों ने सपरिवार मंदिर पर सामूहिक आरती कर धर्मलाभ लिया। तत्पश्चात सभी ने सामूहिक भोजन-प्रसादी का आनंद लिया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
समाज की एकजुटता दिखी
इस मौके पर कोषाध्यक्ष पूनमचंद चौरसिया, सचिव अंकित चौरसिया, उपाध्यक्ष हरिमोहन चौरसिया, छीतरलाल, कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार, गोविन्द, अशोक कुमार, नवीन कुमार, किशन, राजेश, भगवान, राजेंद्र, दिनेश खोया-पाया, कौशल किशोर, हरिबल्लभ, श्याम सुंदर, रमेश, ओम प्रकाश, नरेंद्र, पुरुषोत्तम, धनराज, महेंद्र, सत्यनारायण, सोनू, दिनेश, मोनू, संजय, भारत, गजेंद्र, विष्णुप्रसाद तथा सुरेश समेत अन्य समाजबंधु मौजूद रहे।
भक्तिमय वातावरण और सामाजिक एकजुटता से सजे इस आयोजन ने पूरे कस्बे में धार्मिकता और समाजिक सौहार्द का संदेश दिया।