अनेक गांवों से उमड़े समाजबंधु, नाना देवी मातेश्वरी मंदिर पर हुआ पूजन, भजन-कीर्तन और प्रसादी वितरण
छबड़ा। स्मार्ट हलचल|कस्बे में चौरसिया समाज के तत्वावधान में ऋषि पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। समाज की कुलदेवी नाना देवी मातेश्वरी मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मंगलगीत गाती हुई मंदिर पहुंचीं और सामूहिक रूप से माता का पूजन-अर्चन किया।
समाज प्रवक्ता गोविंद चौरसिया ने बताया कि इस आयोजन में बांसहेड़ा, कवाई, सालपुरा, जेपला, मृगवास सहित कई गांवों से बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचे। उपस्थित समाजजनों ने सामूहिक रूप से समाज की एकता व उन्नति का संकल्प लिया।
पूजन के बाद महिला मंडल ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इसके पश्चात प्रसादी वितरण किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर धर्मलाभ उठाया।
समाज अध्यक्ष मनोज चौरसिया एवं गोपाल चौरसिया ने समाजबंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन समाज की एकजुटता और संस्कारों को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर गणेशराम, जयशंकर, घनश्याम, गिर्राज, राधेश्याम, रामकिशन, बाबूलाल, मुकेश, सुरेंद्र, चेतन, सीताराम, सोनू, नारायणलाल, पुरुषोत्तम, नवलकिशोर, हरिचरण, मुरलीधर जी, चिंटू, नीरज, दीपक, ओम सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।
आयोजन के समापन पर सामूहिक मंगलकामना की गई कि समाज निरंतर प्रगति करे और आने वाली पीढ़ियां अपनी परंपराओं से जुड़ी रहें।