भीलवाड़ा । भीलवाड़ा एसीबी ने शाहपुरा जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कोटड़ी तहसील के पटवार हल्का रीठ के पटवारी अनिल कुमार को 6 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है आरोपित के पास सांखड़ा का भी अतिरिक्त चार्ज था । एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया की एसीबी भीलवाड़ा इकाई प्रथम में परिवादी ने शिकायत देकर बताया की आरोपित उससे कृषि भूमि पर थ्री फेज कनेक्शन की फाइल पर हस्ताक्षर करने और राजस्व रिकार्ड के कुएं का इंद्राज करने की एवज में 10 हजार रु की रिश्वत मांग रहा था । जिस पर एसीबी के पुलिस उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीना के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक कल्पना ने टीम के साथ ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया है और आरोपित को 6 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया । आरोपित नें कुल 8 हजार रु रिश्वत के लिए थे लेकिन 2 हजार रु परिवादी को वापस लौटा दिए । एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है और आरोपित से पूछताछ जारी है ।