सूरौठ।स्मार्ट हलचल|शहर के बीचों बीच गांधी स्मारक मैदान मे स्थित जर्जर सामुदायिक भवन से हादसे की आशंका बनी हुई है। जर्जर भवन को ध्वस्त करवाने की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना एवं सूरौठ नगर पालिका के अधिकारियों से आबादी क्षेत्र में मौजूद क्षतिग्रस्त भवन को नेस्तनाबूद करवाने की मांग की।
पूर्व सरपंच नादान सिंह मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता केदार मीणा, राधा रमन शर्मा, पप्पू मीणा, बबलू मीणा, सोनू पंडित, मनोज सोनी, लखन मीणा, गिरधारी सोनी, भोले प्रजापत, फूल सिंह प्रजापत, दोजी प्रजापत, जीतू माली सहित काफी लोग सुबह 10 बजे के करीब गांधी स्मारक मैदान में एकत्रित हुए तथा नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि गांधी स्मारक मैदान में करीब 25 साल पहले बनाया गया समुदायिक भवन इस समय जर्जर हालत में है जो कभी भी ढह कर हादसे का रूप ले सकता है। लोगों ने बताया कि जर्जर भवन को हटाने की मांग संबंधित अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। लोगों ने सूरौठ नगर पालिका के प्रशासक हेमराज गुर्जर एवं अधिशासी अधिकारी रीना खंडेलवाल से जर्जर भवन को अबिलंब हटवाने की मांग की है।


