शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर श्री श्वेताम्बर जैन पल्लीवाल समाज द्वारा वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में श्री श्वेताम्बर पल्लीवाल संभव नाथ जिनालय में आज पूर्ण विधि विधान से वार्षिक ध्बजा शुभ मुहूर्त में चढ़ाई गई। साथ ही मंगल मूर्ति की भी विधि विधान पूर्वक स्थापना की गई। कार्यक्रम की पावन वेला के साथ ही मन्दिर प्रांगण में स्नात्र पूजा,सत्रह भेदी के साथ ही अठारह अभिषेक का भी आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम विधिकारक हर्ष जैन द्वारा सम्पन्न कराये गये। कार्यक्रम के समापन के साथ ही प्रभावना वितरित की। एवं मन्दिर के मंत्री सतीश जैन ने सभी श्रावक एवं श्राविकाओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सतीश जैन, विजय जैन, कुणाल जैन, दीपक जैन,सरोज जैन, इन्दिरा जैन, भूपेंद्र शर्मा,डा.किशनलाल, हर्ष जैन,कृष्ण कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, नगर पालिका वाई चेयरमैन गिरवर लाल गर्ग,अशोक गुप्ता , राहुल वेद प्रकाश शर्मा,एवं बड़ी संख्या में नर नारी उपस्थित रहे।