आदित्य वैष्णव द्वितीय, दिशांत सैनी रहे तृतीय, दर्शकों ने भी तालियों से किया उत्साहवर्धन
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग में दो दिवसीय कौन बनेगा एसएमपीएस मास्टर माइंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न की गई। श्री महेश सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने सहभागिता से इस रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम दिन प्रतियोगिता का प्री राउंड रखा गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि भैरुलाल काबरा, (पूर्व अध्यक्ष, रामेश्वरम भवन ट्रस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता), गोविंद प्रसाद सोडानी (नौगावां सांवरिया मंदिर ट्रस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता) तथा महेश सेवा समिति के सभी सम्माननीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सोचो और सही विकल्प चुनो, ध्वनि/आवाज़ पहचानो, वीडियो आधारित प्रश्न, इमोजी से शब्द या संदेश पहचानो तथा मैजिकल मिस्ट्री बॉक्स आदि राउंड रखे गए। द्वितिय दिन फाइनल राउंड आयोजित हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि राजकुमार काल्या (अर्थमंत्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा), मुख्य अतिथि श्रीमती ममता मोदानी (निर्देशक संगम यूनिवर्सिटी), उम्मेद सिंह राठौड़ (अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन 2026), राजेश शर्मा (अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन 2025), जगदीश ईनानी (निर्देशक एसआरडी ग्रुप), डॉ. दिनेश भार्गव (प्रोफेसर इतिहास और संस्कृति विभाग आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान), तथा श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया, उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया, सत्यनारायण मूंदड़ा, सह-सचिव प्रहलाद राय हिंगड़, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, संचालक सदस्य ओम प्रकाश मालू, केदारमल जागेटिया, दिलीप तोषनीवाल, सुरेश चंद्र काबरा, दिनेश कुमार शारदा, चंद्र प्रकाश काल्या उपस्थित रहे। फाइनल राउंड में बौद्धिक बहुविकल्पीय प्रश्न, पहेलियों का महासंग्राम, ऑडियो आधारित रोमांचक प्रश्न, स्क्रीन देखकर समझो और उत्तर दो, भाग्य पासा/किस्मत का पासा आदि रखे गए। पधारे हुए अतिथियों तथा समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती का द्वीप प्रज्जवलन किया गया। स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों में सामान्य ज्ञान, तार्किक सोच तथा त्वरित निर्णय क्षमता को विकसित करना था। प्रतियोगिता के दौरान प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया, वहीं दर्शकों ने भी तालियों के साथ प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और आत्मविश्वास से यह सिद्ध कर दिया कि वे देश के उज्जवल भविष्य है। उनकी रचनात्मक सोच, अनुशासन और प्रस्तुति देखकर यह स्पष्ट है कि उनमें छिपी प्रतिभा को सही मंच मिला है। समिति के सचिव राजेंद्र कचौलिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों व अभिभावकों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से इस मंच को भाव विभोर कर दिया, मैं उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता हूॅं, क्योंकि हार-जीत से ऊपर उठकर छात्रों ने जिस उत्साह और लगन से भाग लिया वही इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी सफलता है। निर्देशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश कुमार शारदा ने बताया कि आज की इस प्रतियोगिता ने यह साबित कर दिया कि सच्चा ज्ञान रटने से नहीं समझने से आता है, जिस तरह से छात्रों ने अपने पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ भाग लिया वह अपने आप में एक जीत है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 3 की रियांशी न्याती, द्वितीय स्थान पर कक्षा 4 के आदित्य वैष्णव तथा तृतीय स्थान पर कक्षा 3 के दिशांत सैनी रहे।


