भीलवाड़ा । भीलवाड़ा यातायात पुलिस ने एक ही नम्बर प्लेट से संचालित 2 निजी बसों को जब्त किया जिसके बाद निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया । एसपीपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दिनांक 24.11.2025 को सूचना मिली कि बस चालक द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट को एक बस से हटाकर दूसरी बस पर लगा कर बसे संचालित की जा रही है, एवं बस से नम्बर प्लेट खोलकर अन्य दुसरी बस पर लगाने का एक विडियो वायरल होने पर तुरन्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात पुलिस थाने के बाहर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान बस नबर आर.जे.06 पी.ए 4007 एवं आर.जे.06 पी.ए. 4001 को रोककर वाहन चालको से वाहन से सम्बन्धित कागजात मांगे गये परन्तु वाहन चालको द्वारा मौके पर कागजात नही होना बताया, जिस पर उक्त दोनो बसों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत जप्त की गयी। उक्त दोनो बसों के सम्बन्ध में जांच की जा रही है जांच के दौरान किसी की संलिप्तता पाई जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।


