पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । RNAU जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में 108 कर्मचारियों ने CMHO डॉ रामकेश गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अंतर्गत सभी संविदा कर्मचारी जो सरकार के किसी उपक्रम में कार्यरत थे उनको ले लिया गया है लेकिन 108 में कार्यरत कर्मचारियों (EMT एव पायलट ) जो वर्षों से संविदा के रूप में अल्प वेतन पर कार्यरत है उनको सरकार द्वारा दोहरा रवैया अपनाते हुए उनको इससे बाहर रखा । इसके बाद सभी कर्मचारियों को मजबूरी में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी तथा कोर्ट ने कर्मचारियों के हित में फैसला सुनाते हुए 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 में सम्मिलित करने को कहा , इसी कड़ी में आज भारी संख्या में 108 एम्बुलेंस कर्मचारी राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन यूनाइटेड(RNAU) जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में CMHO कार्यालय पहुंचकर CMHO को अपनी पीड़ा से अवगत करवाया तथा आग्रह किया जल्दी कर्मचारियों की बात को सरकार तक पहुँचाये तथा सरकार के निर्देश अनुसार जल्द ही सभी 108 एम्बुलेंस में कार्यरत संविदा कर्मियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाये करवाये ।


