बजरंग आचार्य
सादुलपुर- :स्मार्ट हलचल|राजगढ़ कस्बे के गुलपुरा मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में नगरपालिका के फायरमैन बजरंगलाल लखेरा की मौत हो गई। ड्यूटी पर जा रहे फायरमैन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 281 (लापरवाही से वाहन चलाना/सवारी करना) और 106(1) (उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह तड़के हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड 37 निवासी बजरंगलाल लखेरा पुत्र स्व. हरफूल सिंह लखेरा (फायरमैन, नगरपालिका राजगढ़) 10 अक्टूबर सुबह करीब 4:30 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से फायर स्टेशन, न.पा. राजगढ़ जा रहे थे। गुलपुरा मोड़ के पास उन्हें किसी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बजरंगलाल लखेरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बेटे ने दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र राहुल लखेरा (उम्र 30 साल) ने राजगढ़ पुलिस थाना में लिखित रिपोर्ट पेश की। राहुल ने अपने पिता की मृत्यु के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।













