Homeराज्यउत्तर प्रदेश100 की स्पीड से डंपर में घुसी कार, बेटे की अस्थियां लेकर...

100 की स्पीड से डंपर में घुसी कार, बेटे की अस्थियां लेकर जा रहे मां बाप की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के घुस गई. जिससे कार सवार दंपति समेत 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां से नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डंपर में पीछे से टकराई कार

जानकारी के अनुसार, झांसी जिले के शहर स्थित दीनदयाल नगर के रहने वाले रामकुमार शर्मा (55) एवं पत्नी कमलेश भार्गव (50) के साथ गुरूसराय, झांसी निवासी शुभम (35), पराग चौबे (50), 35 वर्षीय चारू पत्नी आदित्य और 12 वर्षीय काश्विक सहित 6 लोग अर्टिगा कार से बेटे आदित्य की अस्थियां विसर्जन करने के लिए शुक्रवार की रात करीब 10 बजे झांसी से प्रयागराज के लिए निकले थे।

चार की मौत, चारू और भतीजे की हालत नाजुक

हादसे में रामकुमार भार्गव, उनकी पत्नी कमलेश, जीजा पराग चौबे और ड्राइवर शुभम की मौत हो गई। आदित्य की पत्नी चारू और भतीजे काश्विक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि काश्विक ने ही अपने चाचा आदित्य को मुखाग्नि दी थी और अब उसकी जिंदगी भी खतरे में है।
वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही डंपर चालक मौके से वाहन समेत भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हरदो पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने रामकुमार और उनकी पत्नी कमलेश, शुभम व पराग को मृत घोषित कर दिया. वहीं चारु और बच्चे कश्विक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

कोतवाल हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दी गई है. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए मोर्चरी भेजा गया है. परिजनों के पहुंचने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि रामकुमार वर्मा का बेटा आदित्य 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश प्रान्त के ओंकारेश्वर गया था. जहां नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई थी. तलाश के दौरान नदी से बीते 17 अप्रैल को उसका शव बरामद हुआ था. 18 अप्रैल को उसकी अस्थियां लेकर प्रयागराज संगम में विसर्जित करने के लिए जा रहे थे.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES