राजगढ़ में सड़क हादसा: महिला की मौत, पति घायल
सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्मार्ट हलचल|राजगढ़ के निकटवर्ती गांव ददरेवा के पास सोमवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में मंगलवार को ददरेवा निवासी सोमवीर जाट ने राजगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार, सोमवीर जाट अपनी बाइक से खेत से लौट रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में शिशपाल पूनिया और उनकी पत्नी कौशल्या देवी को पैदल आते देखा। इसी दौरान, पेट्रोल पंप से थोड़ी दूरी पर उमेदसिंह ने तेज गति और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से शिशपाल और कौशल्या दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को तुरंत एक निजी वाहन से राजगढ़ के श्रीनाथजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने कौशल्या देवी को मृत घोषित कर दिया। शिशपाल पूनिया का उपचार अभी भी जारी है।
राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।