Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़निंबाहेड़ा मुख्य सड़क पर गलत डिवाइडर की वजह से आएदिन हो रही...

निंबाहेड़ा मुख्य सड़क पर गलत डिवाइडर की वजह से आएदिन हो रही दुर्घटनाए, जिम्मेदार मोन

बाइक सवार पत्नी की मौत पति उदयपुर रेफर।

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल।चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा मेन रोड़ पर मधुवन क्षेत्र के पास एंट्री कट पर आये दिन न जाने कितने ही एक्सिडेंट होते है। और एक्सीडेंट की वजह भी रोड के निर्माण की कमियों की वजह से है। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से ओछड़ी टोल प्लाजा की दूरी महज 2.5 किलोमीटर ही होगी। लेकिन रोड की दुर्दशा बहुत ही खराब है, रोड़ लाइट आधी से ज्यादा बंद रहती है। मुख्य रोड़ के आस-पास स्थित कॉलोनियों की एंट्री कट नियमों से नहीं बनाए गए, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है, अब तक न जाने कितने ही लोगों के एक्सिडेंट हो गए है, कितनों के हाथ पैर टूट गए, कितनो की जाने चली गई है। लेकिन न तो प्रशासन सुध ले रहा है और न ही टोल वाले कॉलोनियों के एंटी कट को सही करवाने पर ध्यान दे रहा है, टोल वालो को जनता से केवल टोल वसूलना है, जनता की सुरक्षा की गारंटी किसकी है ? ऐसे सवालों से आम लोग, मधुवन के पास की कॉलोनी वाले आज भी दुःखी है क्योंकि जनता जाए तो जाए कहा कोई सुनने वाला है।
लोगों ने कई बार नेताओं और प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। जबकि टोल की वसूली तो महज 2 किलोमीटर पर जनता को देना ही है।
   क्षेत्रवासियों ने कहा कि प्रशासन को आज अपनी जिम्मेदारी को निभाने का वक्त है। कड़े निर्देश देकर मुख्य रोड़ की कॉलोनीयो के एंट्री कट को सही करवाने का दंडात्मक आदेश देना चाहिए।
निंबाहेड़ा मैंन रोड़ पर मधुवन कॉलोनी के एंट्री दोनों कट को सही करके कम से कम जोखिम की स्थिति से बनाना बहुत जरूरी है, अभी वैकल्पिक बचाव के तौर पर डिवाइडर कट से थोड़ा पहले बेरीकेट लगाए जा सकते है। ताकि और किसी के साथ ऐसे दर्दनाक हादसे न हो।

हादसे में पत्नी की मौत पति उदयपुर रेफर

रविवार रात्रि को चित्तौड़गढ़ निवासी बाइक सवार अमित सरूपरिया (40) और उनकी पत्नी मोनिका सरूपरिया (38) का जो मधुवन चौराया स्थित सीताफल उद्यान के सामने के कट से क्रॉस कर रहे थे उसी समय एक वाहन ने उनको चपेट में ले लिया जिससे जबरदस्त दुर्घटना हो गई, जिसमे मोनिका सरूपरिया की एक्सिडेंट के बाद देर रात को मौत हो गई, जबकि गम्भीर घायल अमित को उदयपुर रेफर किया गया जहाँ उसका उपचार जारी है।
    मधुवन वासियों ने कहा कि कुछ समय पहले भी एक मधुवन निवासी जैन साब इसी कट पर एक्सीडेंट होने से कॉमा में चले गए, बरसो इलाज चला उनका एवं कुछ समय पहले ही यहाँ डिवाइडर क्रॉस के दौरान ही एक वेन का एक्सीडेंट हुआ जिसमें 6 लोग सवार थे वो भी भयंकर दुर्घटना का शिकार हो गए थे।
    प्राथमिक तौर पर यह तो मानना होगा कि रोड का नियम से सही कट होता तो शायद किसी की जान नहीं जाती। क्योंकि अगर सुप्रीप कोर्ट और सरकार के निर्देशों से हाइवे के कट होंगे तो जोखिम बहुत कम होगा।
  क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन और सभी जिम्मेदार नेताओं से अनुरोध है कि आप जनता के नुमाइंदे है, आप जनता की आवाज बनकर सड़क सुरक्षा से कोई समझौता मत कीजिए और निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ मुख्य सड़क को डिवाइडर पर बने कॉलोनीयो के एंट्री कट को नियमानुसार बनवाए, मुख्य रोड़ पर बंद लाइटों को सही करवाए, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसे दोबारा ना हो सके।

ना रोड लाइट ना ही ब्रेकर

यह मुख्य मार्ग होकर शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है जहाँ हजारो लोगों का रोज गुजरना होता है, यहाँ रोड लाइट भी अधिकांश बन्द है एव किसी भी डिवाइडर के दोनों ओर ब्रेकर नही होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिस पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए तुरन्त स्थिति सुधारने की मांग की है।

अवैध रूप से खड़े वाहन भी बन रहे दुर्घटनाओ का कारण

मधुवन चौराहा के आसपास शोरूम एजेंसी वाले अपने वाहनों को अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े कर देते है जो दिनभर पड़े रहते है जिससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है जिसके कारण भी दुर्घटनाएं होती है, क्षेत्रवासियों ने ऐसे लोगो को पाबन्द कर कार्यवाही की मांग की है।

इन्होंने ये कहा

मधुवन निवासी राजेंद्र जांगिड़ ने कहा कि गलत तरीके से बने डिवाइडर दुर्घटनाओं का करण बने हुए है, कई बार प्रसासन ओर नेताओ से स्थिति सुधार की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नही करता, जिससे आएदिन दुर्घटनाएं हो रही, कॉलोनी वासी भी खासे परेशान है, जल्द स्थिति को प्रसासन ने नही सुधारा तो आगामी दिनों में मुख्य रोड को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार स्थानीय नेता एवं प्रसासन होगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES