सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
बूंदी। स्मार्ट हलचल/जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से देर रात बूंदी की तरफ आ रहे थे। गोविंदपुर बावड़ी के पास स्पीड ब्रेकर पर दोनों उछल गए और बाइक पेड़ से टकराई गई। दुर्घटना में यतेंद्र नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी कुलदीप की इलाज के दौरान मौत हुई। दोनों शवों को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है। मौत के बाद परिवार के सदस्य सदमे में है। पुलिस ने बताया कि यतेंद्र मीणा (22) ललावता थाना इटावा व कुलदीप चतुर्वेदी (31) कैनाल रोड़ गायत्री विहार कोटा के रहने वाले थे। दोनों चंद्रेशल रोड़ पर लॉन्ड्री का काम करते थे। यतेंद्र परिवार में इकलौता था। उससे बड़ी बहन है। जबकि कुलदीप शादीशुदा था। उसके तीन बच्चे है। हादसे में कुलदीप के सिर में अंदरुनी चोट लगी, कान के पास से खून बह रहा था।
तालेड़ा थाना एसआई देशराज सिंह ने बताया कि यतेंद्र व कुलदीप रात को किसी काम से बूंदी जा रहे थे। इनके पास बुलेट गाड़ी थी। इनके पीछे कुछ दोस्त भी बाइक से आ रहे थे। लगभग 12 बजे करीब गोविंदपुर बावड़ी के ब्रेकर बाइक जंप मार गई और सामने नीम के पेड़ से टकराई गई। यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुलदीप ने हॉस्पिटल लाते समय दम तोड़ दिया। अभी ये साफ नहीं हुआ ये दोनों कहा जा रहे थे। शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।