आखिर कब सुधरेंगे हम, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में इंदौर का नाम देश के अग्रणी शहरों में आता है।
स्मार्ट हलचल/देखने में आता है कि अधिकांश हादसे वाहन चालक की लापरवाही के कारण होते है, लाल बत्ती उल्लंघन और रांग साइड में घुसना इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों के रूप में सामने आए हैं।
अपनी जान के साथ दूसरों की जान से साथ खिलवाड़ करता यह बाइक चालक। सर पर हेलमेट नहीं है, कान में मोबाइल, गर्दन तिरछी, लाल बत्ती में रांग साइड, चौराहे पर भरे ट्रेफिक में घुसकर सबको चीरते हुए रास्ता बनाने का प्रयास। इनके अदम्य को साहस को तो नमन करना चाहिए। इनके जैसे जांबाजों की जरूरत सड़क पर जान देने के लिए नहीं बल्कि कहीं और है। इनके परिवार को भी शायद इनकी चिंता नहीं होगी तभी ये इस तरह का आत्मघाती कदम उठा रहे हैं।
हमें अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे यातायात नियमों का आग्रह करना चाहिए।